सुबोध कुमार जायसवाल चुने गए नए सीबीआई चीफ, दो वर्षों के लिए संभालेंगे पद.....
आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल को केंद्रीय जांच ब्यूरो का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के मुख्य न्यायाधीश, एनवी रमना और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के तीन सदस्यीय पैनल की सिफारिश के आधार पर नियुक्ति को मंजूरी दी।
जायसवाल, जो 1985 बैच के अधिकारी हैं, वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने इससे पहले महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्य किया था।
बता दें कि सुबोध जायसवाल की स्कूलिंग डिगवाडीह डिनोबिली स्कूल में हुई थी। उनके एक भाई मनोज जायसवाल चेन्नई में प्रोफेसर हैं, जबकि तीसरे भाई प्रिंस यूरोप में रहते हैं।
सुबोध जायसवाल के बारे में कहा जाता है कि वे इंटेलिजेंस में माहिर हैं। अपने इस गुण के कारण वे रॉ में भी खास भूमिका अदा कर चुके हैं। सुबोध जायसवाल का कार्यकाल पद संभालने की तिथि से दो वर्ष तक का होगा।
उनकी नियुक्ति से सिंदरी और चासनाला इलाके में हर्ष है। फरवरी में पूर्व चीफ ऋषि कुमार शुक्ला का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ये पद खाली पड़ा है। सीबीआई के एडिशनल डायरेक्टर, प्रवीण सिन्हा एजेंसी के अंतरिम चीफ का कार्यभार संभाल रहे हैं।
नए सीबीआई चीफ सुबोध कुमार जायसवाल नियुक्ति से अगले दो वर्षों तक के लिए ये पद संभालेंगे। कानून के मुताबिक, सरकारी पैनल सीबीआई डायरेक्टर का चयन 'वरिष्ठता, अखंडता और एंटी करप्शन मामलों की जांच में अनुभव के आधार पर करता है।'
अराधना मौर्या