मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को प्रधानमंत्री से मिलने के बाद बुधवार को करेंगे सोनिया गांधी समेत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और टीएमसी ने तीसरी बार भी जीत दर्ज की। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की करारी हार के बाद टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब हर मोर्चे पर मोदी सरकार को घेरने का काम करती हैं।
बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वहीं आज बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए पहुं
आज देश की राजधानी दिल्ली में सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से होने वाली मुलाकात तो को राजनीतिक विशेषज्ञों द्वारा बेहद अहम मायनों में रखकर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव भी करीब है ऐसे में तीन विपक्षी पार्टियों का एक साथ होना बीजेपी के लिए खतरा बन सकता है।
सोनिया और केजरीवाल के अलावा ममता एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार समेत कई विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगी। शाम साढ़े चार बजे सोनिया गांधी के साथ ममता बनर्जी की 10 जनपथ पर बैठक होगी तो शाम 6 बजे उनका दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मुलाकात का प्लान है।
लोकसभा चुनाव जो कि 2024 में होने हैं इसको लेकर के अभी से विपक्षी पार्टियों में राजनीतिक गठबंधन शुरू होने लगा है। भारतीय जनता पार्टी को कड़ी चुनौती देने के लिए ममता बनर्जी विपक्षी दलों से एकजुट करने की कोशिश में लगी हुई हैं। इससे पहले बंगाल चुनावों के दौरान भी उन्होंने विपक्ष के नेताओं को पत्र लिखकर एक साथ आने के लिए कहा था।
नेहा शाह