प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे गुरुवार को गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से सीधा संवाद

Update: 2021-08-05 15:53 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों के साथ गंभीर संवाद करेंगे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा बुधवार को मीडिया कर्मियों को दी गई।


आपको बता दें कि यह संवाद वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुआ और इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित रहेंगे।


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश 5 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना दिवस भी मनाया जा रहा है, जिसके लिए पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर जागरूकता से जुड़े हुए कार्यक्रमों को संचालित किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का एकमात्र उद्देश्य यह है कि योजना का लाभ उठाने में कोई भी लाभार्थी पीछे ना रह जाए।


आंकड़ों के अनुसार आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य के लगभग 15 करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिये निशुल्क राशन मिल रहा है। राज्य में लगभग 80 हजार उचित मूल्य की दुकानें योजना के तहत लाभार्थियों को अनाज उपलब्ध करा रही हैं।


नेहा शाह


Similar News