भारतीय जनता पार्टी के प्रेजिडेंट जे पी नड्डा ने सोलह जुलाई २०२२ को ये घोषणा की कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ एनडीए के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होंगे | भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम के घोषणा में विपक्ष से बढ़त हासिल कर ली है क्योंकि विपक्ष ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है |
#WATCH | "For Vice-Presidential polls, we have nominated a 'Kisan Putra', a person from a humble background, who also served the country in different capacities for 3 decades. I urge all political parties, especially UPA allies to support Jagdeep Dhankhar": JP Nadda
— Hindustan Times (@htTweets) July 17, 2022
(ANI) pic.twitter.com/pzTor5OYTf
जयदीप धनकड़ राजस्थान के झुँझुन से आते है और उनका जन्म १८ मई १९५१ को हुआ है | वो पेशे से वकील है | उन्होंने राजस्थान में लोकसभा की सीट जीती और चंद्रशेखर सरकार में मंत्री भी रहे | वो वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्यरत है |
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल श्री जगदीप धनखड़ जी को एन०डी०ए० के उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत है। जदयू श्री जगदीप धनखड़ जी का समर्थन करेगा। उन्हें शुभकामनाएं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 16, 2022
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जगदीप धनकर के उप राष्ट्रपति पद के दावेदार बनाये जाने का स्वागत किया है और कहा कि उनकी पार्टी धनखड़ जी का समर्थन करेगी |