प्रकृति का संतुलन बना रहे इसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए: सत्येंद्र सिंह भोलू

Update: 2022-10-01 13:45 GMT

बस्ती, भानपुर।1 अक्टूबर, सेवा पखवारे में आज रामनगर विकास खण्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पखवारे में रामनगर गांव में बृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सत्येंद्र सिंह भोलू के संयोजन में हुआ जिसके मुख्य अतिथि राजेश प्रजापति सीडीओ वह विशिष्ट अतिथि गिरजेश झा उप जिलाधिकारी भानपुर थे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम को संचालित करते हुए सत्येंद्र सिंह भोलू ने कहा आज संपूर्ण विश्व को वृक्षों की अति आवश्यकता है प्रकृति का संतुलन बना रहे इसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए।



 


मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी डॉ राजेश प्रजापति ने वृक्षों की महत्ता बताते हुए कहां के जहां वृक्ष है वहां स्वस्थ जीवन जिन जिन जगहों पर वृक्ष अधिकांश मात्रा में लगे रहते हैं वहां जल का संकट कभी नहीं होता। विशिष्ट अतिथि एसडीएम भानपुर ने कहां वृक्ष हम लोगों के प्रेरणा स्रोत हैं और इनको लगाने के साथ-साथ इनकी रखवाली भी हमारा फर्ज है। झारखंड के प्रभारी किसान मोर्चा के नेता उमाकांत शुक्ला ने सीडीओ बस्ती,एसडीएम भानपुर और वीडियो भानपुर द्वारा लागाये ग्रे वृक्षों की देख रेख ग्रामीणों को सौंपी और उनसे कहा गया कि जब इस वृक्ष का पहला फल होगा तब आप लोग इन अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग करने वाले हैं रमेश श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अजीत प्रताप सिंह, रविंद्र सिंह सोनू, सुधाकर तिवारी, नीरज तिवारी, राघवेंद्र पांडे, पवन पांडे रिंकू दिलीप चौधरी राजू चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Similar News