नीतीश सरकार को एक और झटका कृषि मंत्री ने दिया इस्तीफा

Update: 2022-10-02 12:01 GMT

नीतीश सरकार को एक और झटका कृषि मंत्री ने दिया इस्तीफा

बिहार में नीतीश सरकार को एक और झटका लगा है कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है इसके अलावा कार्तिक सिंह, मंत्री ने पहले ही इस्तीफा दे रखा था।

आरजेडी कोटे से मंत्री बनाए गए थे सुधाकर सिंह और बिहार आरजेडी अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं ।

जगदानंद सिंह का कहना है कि यह किसानों के लिए किया गया बलिदान है।

वही भाजपा के सांसद सुशील मोदी ने कहा यह लड़ाई जगता बाबू बनाम नीतीश की लड़ाई हो गई है।

जब नीतीश सरकार द्वारा बनी थी तो राजद का यह मानना था कि तेजस्वी प्रदेश में और नीतीश कुमार देश में कमान संभाले पर अभी तो कमान प्रदेश की थी इसलिए नीतीश ने संभाल लिया।

हम दोनों दलों में कुछ ऐसे लोग हैं जो एक दूसरे को पसंद नहीं करते इस कारण से आपस में खींचातानी चल रही है। अब यह गठबंधन कितने दिन चलता है यह वक्त की बात है ।पर ऐसी सरकार के कारण बिहार की जनता जरूर परेशानी का सामना कर रही है। वह हर दिन अपराध बढ़ते चले जा रहे हैं और सरकार और सरकारी व्यवस्था दोनों पटरी पर नहीं है।

Similar News