भूकंप के तेज झटकों से थर्राया नेपाल, भारत में भी महसूस हुए तेज झटके

Update: 2022-11-09 03:51 GMT

 भूकंप के झटके आने से नेपाल में डोटी में कई मकान गिर गए और कई लोगों के मारे जाने की भी खबर है।

नेपाल में आए भूकंप के कारण भारत में भी दिल्ली में लखनऊ में देहरादून में भूकंप के झटके महसूस किए गए रात को करीब 2:00 बजे जब लोग सो रहे थे तो एकाएक धरती हिलने लगी और लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए।

भूकंप का केंद्र नेपाल होने के कारण और तीव्रता 5.7 होने के कारण ज्यादा जान माल का नुकसान नहीं हुआ पर लोगों ने झटका काफी महसूस किया।

भारत में कई सीसीटीवी फुटेज में भूकंप की तीव्रता और भयावहता देखी जा सकती है ।लोगों में घबराहट साफ दिखाई दे रहा था ,और लोग अपने घरों से बाहर की ओर भाग रहे थे।

भारत में गनीमत यही रही थी भूकंप के झटके तो महसूस किए गए लेकिन जान और माल की हानि की खबर कहीं से आ नहीं रही है ।भारत सरकार को भूकंप के और झटकों के आने से पहले तैयारी कर लेनी चाहिए।

Similar News

Electoral Bond controversy