पारा इलाके के मुन्नूखेड़ा में युवक का बाइक से नियंत्रण खो गया और उसकी गिरकर चोट लगने से मौत हो गयी
लखनऊ, बचपन एक्सप्रेस टीम ।
लखनऊ में अलग अलग हादसों में होली के दरम्यान कई लोगो की मौत हो गयी | पारा इलाके के मुन्नूखेड़ा में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पड़ी गिट्टी और मिट्टी से अनियंत्रित होकर नीचे उतर गई। युवक का बाइक से नियंत्रण खो गया और उसकी गिरकर चोट लगने से मौत हो गयी ।
विकासनगर चौराहे के पास सांड़ से टकराकर सोमवार देर शाम बाइक सवार 40 वर्षीय जुनैद की मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
उधर, इंजीनियरिंग कालेज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गई।
होली के दरम्यान पुलिस और प्रशासन के काफी विजिलेंट होने के बावजूद ये सब घटनायें बताती है की हमें शहरो की व्यस्था को और ठीक करना होगा | अगर किसी सांड से किसी की मौत हो रही है तो उस शहर के नगर निगम पर सवाल उठाना वाजिब है |
राहुल कुमार मलिहाबाद के रहने वाले थे और उनके मित्र विनीत भी घटना के समय उनके पीछे बैठे हुए थे | पारा में मुन्नूखेड़ा में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे पड़ी गिट्टी के कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क के नीचे उतर गयी |
इस दौरान राहुल बाइक से नियंत्रण खो बैठा और उछलकर सड़क पर गिरा। बाइक करीब 30 फीट पहले छूट गई। हादसे में राहुल और विनीत दोनों घायल हो गए।
दोनों को पुलिस ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची। जहां, डाक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया, जबकि साथी विनीत की हालत नाजुक बताई जा रही है। इंस्पेक्टर पारा टीबी सिंह ने बताया कि सड़क किनारे गिट्टी और मिट्टी के कारण बाइक अनियंत्रित हुई थी। घटना पास में लगे सीसी कैमरे में कैद हो गई।