उत्तराखंड: बारिश, बर्फबारी के अलर्ट को देखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी

Update: 2023-04-23 08:39 GMT

उत्तराखंड सरकार ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर श्रद्धालुओं से सावधान रहने और यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया गया है। 

गौरतलब हो कि केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी जारी है। देश-विदेश से केदारनाथ धाम आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा केदारनाथ धाम जाने से पहले मौसम का हाल जानने की सूचना दे दी गई है और पर्याप्त सामान ले जाने को कहा गया है।

सरकार की ओर से कहा गया है कि सभी यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद या यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने पर डॉ क्टर से परामर्श लें।

राज्य सरकार यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और निर्बाध बनाने के लिए कृतसंकल्प है। यात्रा व्यवस्थाओं की उच्च स्तर से नियमित निगरानी की जा रही है।

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शनिवार को चार धाम यात्रा शुरू हुई।

 राज्य सरकार चार धाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्ग पर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव डॉ आरके राजेश कुमार चार धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा

ले रहे हैं. इसी कड़ी में स्वास्थ्य सचिव केदारनाथ धाम का भ्रमण कर वि भिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य इकाइयों का नि रीक्षण कर रहे हैं.

Similar News