हरिद्वार कुंभ मेला 2021: अब भक्तों को हरिद्वार जाये बिना गंगा-जल व प्रसाद मिलेगा,

Update: 2020-11-27 07:06 GMT


हरिद्वार। भक्तों के लिए सबसे अच्छी खबर सामने आ रही है, कि अब हरिद्वार जाये बिना भक्त घर बैठे ही गंगा-जल व प्रसाद ग्रहण कर सकते हैं। और कुंभ का पुण्य भी हासिल कर सकते हैं। 2021 अगले साल होने वाले कुंभ मेले की तैयारियां जोरो से हो रही है। कोविड-19 को लेकर आम जनता के मन में कुछ शंकाएं भी हैं, अच्छी खबर यह है, कि महिलाओं के एक स्वयं सहायता समूह ने इसकी योजनाएं बनाई हैं। भक्तों को घर बैठे कुंभ स्नान करने के लिए बहदराबाद के समृद्ध प्रसाद ग्रोथ सेंटर से जुड़ी महिलाओं के स्वयं सहायता समूह ने अमृत स्नान योजनाएं बनायी है।

जानिए आखिर क्या है, वो व्यवस्था जो आपको घर बैठे उसका लाभ उठा सकते हैं...

बताया जा रहा है, कि पूनम शर्मा के मुताबिक, कुंभ अमृत स्नान व प्रसाद में भक्तों के लिए 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पड़ने वाले कुंभ के पहले पर्व स्नान का गंगा-जल ब्रह्माकुंड से लिया जाएगा। इसी दिन ब्रह्म मुहूर्त में 108 मिली लीटर भर कर भक्तों को भेजा जाएगा। पूनम ने आगे ये बताया, कि सुहागिन महिलाएं पांच बूंद गंगा-जल में सिंदूर घोलकर स्वयं का और पूरे, परिवार का तिलक करेंगी। सेंटर सचिव अंजलि व कोषाध्यक्ष उर्मिला ने बताया अमृत प्रसाद की कीमत डाक खर्च सहित 151 रुपये, 501 रुपए और 1100 रुपए रखने पर विचार किया जा रहा है। फिल-हाल अभी इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

ज्योति जायसवाल

Similar News

Electoral Bond controversy