देश में कोरोना संक्रमित मरीजों के कम होने का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के खतरे को देखते हुए कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. कई राज्यों में डेल्टा प्लस के मरीज मिलने भी शुरू हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 43 हजार 71 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 955 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 3 करोड़ 5 लाख 45 हजार 433 हो गई है.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 9489 नए मामले आए और 153 लोगों की मौत हो गई जबकि 8395 और लोग संक्रमण से उबर गए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 60,88,841 और मृतक संख्या 1,22,724 हो गयी है. महाराष्ट्र में 58,45,315 लोग ठीक हो चुके हैं और 1,17,575 उपचाराधीन मरीज हैं. राज्य में संक्रमण के मामलों में ठीक होने की दर 96 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है. देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
अराधना मौर्या