अब 24×7 होगा कोरोना टीकाकरण, बढ़ेगी रफ्तार...

Update: 2021-03-03 10:15 GMT



केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार ने कोरोना रोधी टीके लगाने की रफ्तार बढ़ाने के लिए समयसीमा खत्म कर दी है। नतीजन अब तक 1.56 करोड़ लोगों का देश में टीकाकरण हो चुका है। अब देश के नागरिक सातों दिन और चौबीस घंटे अपनी सुविधानसुसार टीके लगवा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि एक मार्च से टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने वाला था तब हर केंद्र पर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय वैक्सीनेशन के लिए तय था।स्वास्थ्य मंत्री ने आज ट्वीट किया कि, सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ़्तार बढ़ाने के लिए समय की बाध्यता को अब समाप्त कर दी है।

देश के नागरिक 24×7 सुविधानुसार कोरोना टीका लगवा सकते हैं। PM नरेंद्र मोदी देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके समय की कीमत को भी बखूबी समझते हैं। कोरोना का देशव्यापी टीकाकरण अभियान बीते 16 जनवरी से शुरू हुआ था जब स्वास्थ्य कर्मियों को इस दिन टीका लगा था। वहीं, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का कोरोना टीकाकरण बीते 2 फरवरी से आरंभ हुआ था।

कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू हुआ है। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के उन लोगों का टीकाकरण करने को कहा गया है जिन्हें किसी गंभीर बीमारी का खतरा हो।

अराधना मौर्या

Similar News

Electoral Bond controversy