रेलवे बोर्ड ने 39 नई ट्रेनों के संचालन को दी मंजूरी, तेजस भी 17 अक्टूबर से दोबारा शुरू हो सकती है....

Update: 2020-10-07 17:21 GMT


रेलवे मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी है कि बोर्ड ने विभिन्न जोन्स को 39 जोड़ी नई ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है। ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के तौर पर जल्द ही चलाई जाएंगी। रेलवे बोर्ड ने सभी 39 नई ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है। नई ट्रेनों को चलाने की मंजूरी मिलने की वजह से आने वाले फेस्टिव सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। नवरात्र के पहले ही दिन निजी क्षेत्र की प्रमुख ट्रेन तेजस शुरू होगी। इनमें पहली तेजस दिल्ली से लखनऊ और दूसरी अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी। तेजस ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए कोरोना से बचाव के विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। यात्रियों को आरोग्य सेतु एप के बगैर यात्रा की अनुमति नहीं होगी। रेलवे मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जाएंगी।

सेंट्रल रेलवे ने बुधवार को बताया कि वह 9 अक्टूबर से महाराष्ट्र में पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इनमें से दो ट्रेनें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और पुणे के बीच चलेंगी। इसके अलावा, एक-एक जोड़ी ट्रेन सीएसएमटी- नागपुर, सीएसएमटी-गोंदिया और सीएसएमटी-सोलापुर रूट्स पर चलाई जाएगी। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) इस वीआईपी ट्रेन की सीट की बुकिंग आठ अक्टूबर से चालू करेगा। यात्रियों को ट्रेन में पैक्ड खाना मिलेगा।

अराधना मौर्या

Similar News