गोंडा में 4 साल की आघा मिश्रा ने किया कमाल

facebooktwitter-grey
Update: 2025-02-09 05:06 GMT
  • whatsapp icon


गोंडा की 4 वर्षीय आद्या मिश्रा ने अपनी मेधा का परिचय देते हुए महज उनतालिस सेकंड में भारत के संविधान की प्रस्तावना मौखिक सुना दी।

आद्या न्यू इंदिरा नगर की निवासी और LKG की छात्रा है।

कठिन शब्दों से भरी प्रस्तावना को याद कर इतनी तेजी से सुनाने की उपलब्धि ने उसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में स्थान दिलाया। जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने उसे मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। आद्या की उपलब्धि जिले के लिए गर्व का विषय बनी है और वह सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है।

Tags:    

Similar News