बारिश में अम्बेडकर विश्वविद्यालय गेट नंबर एक से शहीद नगर , मेजर पुष्पेंद्र नगर का रास्ता, गड्ढे और अवैध अतिक्रमण से नर्क बना
अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के गेट नंबर एक से शहीद नगर की और जाने वाले राश्ते पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है | वही बगल वाले राजवंश रेजीडेंसी और मेजर पुष्पेंद्र नगर के लोगो का जीवन नर्क से भी बदतर हो गया है | एक तो आने जाने के लिए सिर्फ एक तरफ सड़क है दूसरी ओर की सड़क पर दबंगो ने अपना कब्ज़ा जमा रखा है | सड़क पर ही गाड़िया खड़ा करके न सिर्फ उधर से आवागमन रोक दिया जाता है बल्कि सड़क पर ही बालू , मौरंग और गिट्टी डाल कर स्थिति को नारकीय बना दिया गया है |
इस स्थिति के लिए नगर निगम और स्थानीय पार्षद से लेकर विधायक सभी जिम्म्मेदार है | जब वोट लेने का मौका आता है तो सब चले आते है पर जैसे ही जीते उनके लिए आम नागरिक की समस्या का कोई मतलब नहीं रह जाता | नागरिको ने तय कर लिए यही की वो अपने इलाके में किसी भी स्थानीय नेता को तब तक वोट नहीं डालेंगे जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता |
अभी नागरिक सड़क निर्माण से जूझ रहे थे की राजवंश रेजीडेंसी के बगल में अवैध गुमटी , का कारोबार भी जोरो से चल पड़ा है | सड़क पर गुमटी लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है और स्थानीय संस्थाए सो रही है | सब कुछ इन संस्थाओ के नाक के नीचे हो रहा है पर इनके ऑफिसर को कोई खबर नहीं है | मुख्यमंत्री की गड्ढा मुक्त लखनऊ के सपनो को ग्रहण लगाने का काम लखनऊ नगर निगम और प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे है |
पटरी दुकानदारों के नालों को ढक लेने के कारण पूरा पानी सड़क पर जमा हो जाता है | अगर सड़क बना भी दी जाती है तो उसकी जिंदगी कम होगी | इसलिए सड़क के साथ साथ जो नालों पर अवैध निर्माण किये गए है उनको भी हटाया जाना चाहिए |
हजारो परिवार को इस बारिश के सीजन में मुसीबत का सामना करना पड़ेगा अगर समय रहते इसका समाधान नहीं किया गया |