बचपन एक्सप्रेस की खबर और दैनिक जागरण की पहल ने किया काम , सड़क बननी शुरू
बचपन एक्सप्रेस की पहल और दैनिक जागरण की खबर का असर दिखाई देने लगा और आंबेडकर यूनिवर्सिटी से शहीद नगर की ओर जाने वाली सड़क पर पैच वर्क का काम शुरू हो गया |
कहा जाता है कि कुछ नहीं से कुछ अच्छा होता है , जहाँ गड्ढे थे वहा पर पैच वर्क कर गड्ढे को भरने का काम शुरू हो चुका है | पर समस्या का समाधान तभी संभव होगा जब दोनों तरफ की सड़क बन जायेगी |
वैसे अभी बारिश में सड़क का निर्माण होता नहीं है पर गड्ढे इतने बड़े थे की लोग उसमे गिर कर चोटिल हो रहे थे |
नगर निगम प्रशासन को यहाँ अगल बगल हो रहे अतिक्रमण पर ध्यान देना होगा नहीं तो आने वाले समय में ये भी नासूर बन जाएगा |
Home > Nation > बारिश में अम्बेडकर विश्वविद्यालय गेट नंबर एक से शहीद नगर , मेजर पुष्पेंद्र नगर का रास्ता, गड्ढे और अवैध अतिक्रमण से नर्क बना
https://bachpanexpress.com/nation/-८२४९१०