सरकार लगा रही देशभर में Wi-Fi, पान और किराने की दुकानों में भी लग सकेंगे वाईफाई बूथ...

Update: 2020-12-10 03:45 GMT

..

सरकार की योजना देश में बड़े स्तर पर वाई-फाई नेटवर्क तैयार करने की है, जिसका नाम PM-Wani (Wi-fi Access Network Interface) है।

देश भर में ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंच के विस्तार के लिए सरकार ने तमाम पब्लिक डेटा ऑफिस (PDO) के जरिए सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क को मंजूरी दे दी है। जानकारी के लिए बता दें कि पीडीओ एक छोटी दुकान या साझा सेवा केंद्र (CSC) भी हो सकते हैं, जिनके लिए न तो लाइसेंस और न ही पंजीकरण की जरूरत होगी। इसके साथ ही इन पर किसी तरह का शुल्क भी नहीं लगेगा। सार्वजनिक वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM-WANI) से देश में एक बड़ी वाई-फाई क्रांति आने की उम्मीद है।

टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सरकार के इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल सशक्तीकरण के तहत यह फैसला लिया गया है। जनता के हित में लिया गया यह फैसला एक मिसाल साबित होगा, जल्द ही इस पीएम-वानी को देशभर में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले के पब्लिक टेलीफोन बूथ की तरह लोग पान की दुकान पर जाकर वाई-फाई की सुविधा ले सकेंगे।

शिवांग

Tags:    

Similar News