एक दिन में दर्ज हुए कोरोना के 2.86 लाख मामले, एक्टिव केस 22 लाख से ऊपर

एक दिन में दर्ज हुए कोरोना के 2.86 लाख मामले, एक्टिव केस 22 लाख से ऊपर

Update: 2022-01-27 07:38 GMT

देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी दिख रही है | गुरुवार को भी कोरोना के नए केस 3 लाख के आसपास बने रहे | देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,86,384 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. हालांकि, कल की तुलना में केसों में मामूली वृद्धि ही दर्ज की गई |

बुधवार को 2,85,914 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे | देश में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 4 करोड़ के पार जा चुकी है | स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान 573 मरीजों की मौत हुई है जबकि अब तक कुल 4,91,700 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं | भारत में मौजूदा समय में एक्टिव केस 22 लाख के पार (22,02,472) बने हुए हैं | हालांकि, पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों में कमी दर्ज की गई है क्योंकि बीते 24 घंटे के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही | एक्टिव केस, कुल मामलों का 5.46 प्रतिशत है |

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,06,357 मरीज ठीक हुए हैं | वहीं, अब तक 3,76,77,328 लोग संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं. रिकवरी रेट 93.33 प्रतिशत है | दैनिक संक्रमण दर यानी डेली पॉजिटिविटी रेट 19.59 फीसदी है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 17.75 प्रतिशत है |

Similar News

Electoral Bond controversy