सरकारी स्कूल के 85 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

सरकारी स्कूल के 85 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप;

Update: 2022-01-03 06:05 GMT

नई दिल्ली: देश में (corona) कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है |

अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं |

स्कूली बच्चे भी लगातार कोरोना की जद में आ रहे है |

इसी बीच उत्तराखंड के नैनीताल के सुयालबाड़ी स्थित जवाहर नवोदय (85 children of the school have been found corona positive together)विद्यालय के 85 बच्चे एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिले है |

इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया |

सभी बच्चों को आइसोलेट कर दिया गया है |

मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित करीब 11 नौनिहाल कोरोना संक्रमित मिलने के बाद विशेष शिविर लगाकर 496 बच्चों के स्वैब के नमूने लिए गए |

इसके बाद शनिवार को मिली रिपोर्ट में विद्यालय के 85 नौनिहाल कोरोना संक्रमित पाए गए है |

वहीं अब विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है|

Tags:    

Similar News