DCGI ने किया बड़ा ऐलान, Zydus Cadila की विराफिन को दी मंजूरी.....

Update: 2021-04-23 12:40 GMT


देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को विराफिन दवा के कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। जाइडस कैडिला ने हाल ही में डीसीजीआई से Pegylated Interferon alpha-2b दवा के लिए मंजूरी की मांग की थी, जिसके आज प्रदान कर दी गई है। इस दवा को कोरोना के मध्यम लक्षण वाले मरीजों के इस्तेमाल के लिए इमरजेंसी अप्रवूल दिया गया है।

कंपनी के मुताबिक अगर कोरोना वायरस संक्रमित होने की शुरुआत में ही विराफिन दवा दी जाती है तो मरीजों को बीमारी से उबरने में काफी मदद मिलेगी और तकलीफ भी कम होगी. हालांकि इस दवा को अभी डॉक्टर की सलाह के बाद ही दिया जाएगा और दवा अस्पतालों में ही मिलेगी. कंपनी ने इस दवा का ट्रायल 25 केंद्रों पर किया था, जिसके नतीजे अच्छे रहे हैं. उल्लेखनीय है कि देशभर में कोरोना का नया स्ट्रेन घातक साबित हो रहा है. वैक्सीन भी कई मामलों में यहां फैल हुई है. हालांकि केंद्र व राज्य सरकार लगातार आम लोगों से वैक्सीन के डोज लेने की अपील कर रही है.

अराधना मौर्या

Similar News