Delhi covid -19: कोरोना की मार, सत्येन्द्र जैन बोले-हमारी पूरी तैयारी
Delhi covid -19: कोरोना की मार, सत्येन्द्र जैन बोले-हमारी पूरी तैयारी;
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,097 नए मामले सामने आए जोकि पिछले साल 8 मई के बाद एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं।
संक्रमण दर बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई। इससे दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (health minister) सत्येन्द्र जैन ने कहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सुविधा वाले कुल 12,104 बिस्तर हैं, जिनमें से 1,116 बिस्तरों पर मरीज भर्ती हैं।
जबकि वेंटिलेटर की सुविधा वाले 72 आईसीयू बिस्तरों पर भी मरीज हैं।
इसका मतलब यह कतई नहीं है कि यदि ऐसे बिस्तरों पर मरीज हैं, तो उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है।
इसी तरह 'वेंटिलेटर बेड' (Ventilator bed) पर किसी मरीज के भर्ती होने का मतलब यह नहीं है कि वह वेंटिलेटर पर है।
लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल (hospital) के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार (Dr. Suresh Kumar) ने कहा कि अस्पताल में कोविड-19 के केवल चार मरीज वेंटिलेटर पर हैं और वे अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।
कुमार ने कहा कि अस्पताल से अब तक कोरोना वायरस (corona virus) के ओमिक्रॉन (omicron) स्वरूप से संक्रमित 150 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।