नए वैरिएंट वाले देशों की फ्लाइट्स पर लगाई जाए रोक' : PM मोदी से अरविंद केजरीवाल की अपील

नए वैरिएंट वाले देशों की फ्लाइट्स पर लगाई जाए रोक’ : PM मोदी से अरविंद केजरीवाल की अपील;

Update: 2021-11-29 05:55 GMT

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि जिन देशों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन Omicron (B.1.1.529) के मामले आए हैं, वहां से आने-जाने वाली फ्लाइट्स बंद होनी चाहिए।

सीएम केजरीवाल ने शनिवार सुबह ट्वीट करते हुए लिखा, ' मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करता हूं कि कोरोना के नए वैरिएंट से प्रभावित देशों से आने-जाने वाली फ्लाइट्स बंद कर देनी चाहिए | बड़ी मुश्किलों के साथ हमारे देश ने कोरोना पर काबू पाया है. हमें भारत में कोरोना के नए वैरिएंट के प्रवेश को हर संभव तरीके रोकना होगा | '

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार ने अफ्रीकी देशों से कोविड-19 के नए स्वरूप के खतरे के मद्देनजर उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक बुलायी है।

केंद्र ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा था कि दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से आने वाले या इन देशों के रास्ते आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी जांच की जाए. इन देशों में कोविड​​​​-19 के नए स्वरूप के सामने आने की सूचना है जिसके जनस्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ सकते हैं |

Similar News