पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी को कोरोना पर बिगड़ते हालात को लेकर लिखा पत्र....
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश में कोविड-19 के हालात पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को पत्र लिखा और इस बात पर जोर दिया है कि महामारी से मुकाबले के लिए टीकाकरण को बढ़ाना महत्वपूर्ण होगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा कि केवल कुल संख्या को नहीं देखना चाहिए बल्कि कितने प्रतिशत आबादी को टीका लग चुका है, इसे देखा जाना चाहिए। डॉ. सिंह के मुताबिक राज्यों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की परिभाषा तय करने के लिए छूट दी जानी चाहिए। इसके अलावा 45 वर्ष से कम आयु के लोगों को भी वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए।
वहीं सरकार को ये भी बताना चाहिए कि पारदर्शी फार्मूले के आधार पर राज्यों में उनकी अपेक्षित आपूर्ति को कैसे वितरित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार को वैक्सीन निर्माताओं को और ज्यादा छूट देनी चाहिए। साथ ही इजरायल की तरह अनिवार्य लाइसेंसिंग प्रावधान लागू किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि देश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 2,61,500 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 1501 लोगों की मौत हो गई।
अराधना मौर्या