बदहाल बिजली व्यवस्था से कभी भी किसी को हो सकता है खतरा

facebooktwitter-grey
Update: 2023-09-08 10:01 GMT
  • whatsapp icon

साउथ सिटी मे पीपरौली  गावं मे स्थित एलपीएस स्कूल के पास बिजली का ट्रांसफॉर्मर जिस तरह से रखा है उसके कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है पर बिजली विभाग के लोगों का इस पर कोई ध्यान नहीं है |

अब अगर दुर्घटना होती है तो राज्य सरकार को लोग कोसेंगे | पर जमीन पर काम तो बिजली विभाग को करना है मुख्यमंत्री को नहीं | ऐसे ही लापरवाह लोगों के कारण अच्छी सरकार भी बदनाम हो जाती है |

बिजली के खुले तारों से सबसे ज्यादा खतरा जानवरों और बच्चों को है जो अनजाने मे इसकी चपेट मे आ सकते है | 

Similar News