बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई स्वच्छता की मुहिम -बच्चो संग किया श्रमदान

Update: 2023-10-01 11:03 GMT

 गाँधी जयंती के अवसर पर २०१४ से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई स्वच्छता की यात्रा अब एक नए पड़ाव पर पहुंच चुकी है और अब इसने जनांदोलन का रूप ले लिया है | देश को साफ़ रखना और गंदगी को दूर करने का मिशन अब लोगो के दिल में बस  गया  है | 

सुबह की शुरुआत " गाड़ी वाला आया कचरा निकाल " जैसे स्लो गन से शुरू होकर आम जान के मन में रच बस गया है | आज एक अक्टूबर को गाँधी जयंती के पूर्व संध्या पर  सुबह से ही स्वच्छता कार्यक्रम शुरू हो गए | देश भर में लोग घरो से बाहर निकल कर सड़को का कचरा साफ़ करने में जुट गए | 

बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में भी कुलपति संजय सिंह के नेतृत्व में पहले राजवंश रेजीडेंसी के सामने सड़क की सफाई की गयी | इस इलाके में विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राये काफी संख्या में रहते  है | इस कार्य में राजवंश रेजीडेंसी के लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | 

विश्वविद्यालय के एनएसएस के छात्रों के साथ सभी ने स्वच्छता की सपथ ली और सप्ताह में दो घंटे सफाई करने की प्रतिज्ञा की |  विश्वविद्यालय के पास स्थित प्राथमिक पाठशाला जो काफी दयनीय स्थिति में है उसके जीर्णोद्धार के लिए भी विश्वविद्यालय प्रयास करेगा इसका संकल्प कुलपति प्रो संजय सिंह के साथ सभी शिक्षकों और छात्रों ने ली | 

इस सफाई कार्यक्रम के कर्ताधर्ता डॉ रविशंकर ने बताया की किस प्रकार विश्वविद्यालय का सेनिटेशन विभाग न सिर्फ विश्वविद्यालय बल्कि उसके बाहर भी सफाई कर अपना सामाजिक दायित्व पूरा कर रहा है | [

पुरे कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों , सफाई कर्मियों , कुलपति प्रो संजय सिंह , कुलसचिव डॉ. अश्विनी सिंह , वित्ताधिकारी ए के मोहंती सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे | 

Similar News