मुरैना- कलेक्टर की अध्यक्षता में आनंद उत्सव की बैठक संपन्न

Update: 2025-01-07 14:49 GMT

आनंद विभाग (राज्य आनंद संस्थान द्वारा) मध्यप्रदेश के 10 हजार से अधिक स्थानों पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन के सहयोग से 14 से 28 जनवरी के बीच आंनद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर अंकित अस्थाना ने समस्त आनंद विभाग से जुडे़ पदाधिकारी, जनपद सीईओ एवं अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, संभागीय समन्वयक एवं मास्टर ट्रेनर्स सुधीर आचार्य, जिला संपर्क समन्वयक बालकृष्ण शर्मा, समस्त जनपद सीईओ सहित आनंद विभाग से जुड़े अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि समस्त जनपद सीईओ एवं सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि आनंद विभाग की हर गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करें एवं स्थानीय स्तर के खेल-कूद आयोजित किये जायें। इस प्रकार की खण्ड स्तर पर समितियों का गठन कर लिया जाये।

आनंद उत्सव स्थलों का क्लस्टर स्तर (तीन पंचायतों को मिलाकर) का चयन एवं आनंद संस्थान की बेवसाइट पर 10 जनवरी 2025 से पूर्व पंजीयन आवश्यक रूप से कराना।

Similar News