इनफॉरमेशन एजुकेशन कम्युनिकेशन, बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन, सोशल बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन एवं इंटरपर्सनल बिहेवियर चेंज पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया
08 जनवरी 2025 को सिविल सर्जन कार्यालय, रामगढ़ के सभागार में एसीएमओ डॉ आदित्य कुमार रामा की अध्यक्षता मे इनफॉरमेशन एजुकेशन कम्युनिकेशन, बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन, सोशल बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन एवं इंटरपर्सनल बिहेवियर चेंज पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमे संचार स्थापित करने के प्रभावी तरीके एवं संचार के माध्यम से सामाजिक व्यावहार परिवर्तन के बारे मे बताया गया। इस प्रशिक्षण से सभी प्रतभागियों को संवाद स्थापित करने एवं अपने कार्यो में सकारात्मक सहयोग मिल सकता है ।
जिससे सामाजिक जागरूकता फैलाने एवं जनता तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुचाने एवं उनको लाभान्वित करने मे काफी सहयोगा मिल सकता है।
प्रशिक्षण मे बताया गया की समय परिवर्तन के साथ साथ संचार के माध्यमों मे भी तकनीकी एवं व्यावहारिक परिवर्तन हुए हैं इसलिए वर्तमान समय मे सूचना, शिक्षा एवं संचार द्वारा केवल व्यक्तिगत व्यावहार परिवर्तन से कही ज्यादा आवश्यक सामाजिक व्यावहार परिवर्तन की है और उस दिशा मे काम करने की है।
जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम जनता को सुलभ तरीके से मिल सके।
राज्य मुख्यालय के आईईसी /बीसीसी कोषांग से मीडिया परामर्शी श्री अजय शर्मा, मेडिया रिसर्च एंड प्लानिंग कंसल्टेंट श्रीमति भासवती चौधरी एवं यूनिसेफ की स्टेट आईईसी कंसल्टेंट श्रीमति तूलिका झा ने मुख्य रूप से प्रशिक्षण देने का कार्य किया।