हमीरपुर , 31 अगस्त 2025
: हमीरपुर जिले में ई-ऑटो रिक्शा चालकों द्वारा अधिक किराया वसूलने की शिकायतों के बाद आरटीओ ने उन्हें नोटिफिकेशन की प्रति उपलब्ध करवाई है। सभी चालकों को कहा गया है कि निर्धारित किराया अपने वाहन पर अंकित करें, ताकि यात्री तय किराए से अवगत रहें।
जिले में वर्तमान में 41 ई-ऑटो रिक्शा चल रहे हैं और आरटीओ को अब तक 80 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों को 15 सितंबर 2025 को प्रस्तावित बैठक में मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद नए चालकों को ई-ऑटो रिक्शा उपलब्ध कराए जाएंगे। “हाल ही में ई-ऑटो रिक्शा चालकों के साथ बैठक की गई। सभी को किराए संबंधी नोटिफिकेशन की प्रति दी गई है और इसे वाहन पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई इसका उल्लंघन करता पाया गया, तो निरीक्षण के दौरान चालान किया जाएगा।”