लखनऊ में भाषा विश्वविद्यालय ने मनाया ‘स्वच्छता पखवाड़ा’, सभी विभागों ने लिया हिस्सा

Update: 2025-09-22 13:34 GMT


लखनऊ, 29 सितंबर 2024: ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती ने भाषा विश्वविद्यालय में रविवार को ‘स्वच्छता ही सेवा है’ अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय तनेजा की देखरेख में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर परिसर की सफाई की और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाई।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों की रैली से हुई, जो अब्दुल कलाम आज़ाद अकादमी ब्लॉक से शुरू होकर परिसर में घूमी। रैली में छात्रों ने स्वच्छता, पर्यावरण और प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में नारे लगाए। “प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ” और “स्वच्छ परिसर, स्वस्थ छात्र” जैसे नारों ने पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।

रैली के बाद सभी स्वयंसेवक रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हॉस्टल के पास इकट्ठा हुए और स्वच्छता अभियान में भाग लिया। उन्होंने कचरे का पृथक्करण किया, प्लास्टिक की बोतलों को इकट्ठा किया और परिसर को झाड़ू-पोछा कर साफ किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी विभागों ने भी सक्रिय रूप से भागीदारी की।

अभियान के दौरान विद्यार्थियों से मुखातिब होते हुए कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि स्वच्छता केवल बाहरी सफाई नहीं है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और भविष्य की गारंटी भी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता केवल सरकार या संस्थानों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से रोज़मर्रा के जीवन में स्वच्छता को आदत बनाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर एन एस एस समन्वयक डॉ. नलिनी मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “स्वच्छता न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य और जीवन में संतुलन बनाए रखने में भी मदद करती है। आज का यह अभियान विद्यार्थियों में जिम्मेदारी और समाजिक चेतना पैदा करने का उत्तम उदाहरण है।”

इस कार्यक्रम का आयोजन NSS की इकाई संख्या चार और पाँच के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभय कृष्ण और डॉ. ज़फरुन नक़ी द्वारा किया गया । इस दौरान डॉ. तहीर फातिमा, डॉ. ममता शुक्ला, डॉ. सैयद असगर हुसैन रिज़वी, राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों और स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने परिसर और अपने आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली।

Similar News