PM नरेंद्र मोदी कल ओडिशा और पश्चिम बंगाल का करेंगे दौरा, चक्रवात यास से प्रभावित इलाकों की करेंगे समीक्षा....

Update: 2021-05-27 13:36 GMT

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास ने भारी तबाही मचाई है। यास के तांडव से सैकड़ों तटीय गांवों में पानी भर गया और लाखों घर उजड़ गए। इससे पश्चिम बंगाल में तीन और ओडिशा में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

सिर्फ बंगाल में ही यास से एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं। लगातार बारिश से ओडिशा-बंगाल के कई जिले जलमग्न हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ गया और सैकड़ों तटबंध टूट गए। राहत एवं बचाव दल लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटे हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात के प्रभाव की जानकारी के लिए शुक्रवार को दोनों राज्यों का दौरा करेंगे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले भुवनेश्वर में उतरेंगे, जहां वह समीक्षा बैठक करेंगे। फिर वह बालासोर, भद्रक और पुरबा मेदिनीपुर के प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण के लिए जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।

इस मीटिंग में राज्य की सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रह सकती हैं। बुधवार सुबह यास चक्रवात ओडिशा के धमरा पोर्ट पर पहुंचा था। 130 से 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार के साथ यह चक्रवात आगे बढ़ा है। यही नहीं बाद में इसकी गति बढ़ते हुए 155 kmph तक हो गई थी।

पश्चिम बंगाल की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी का कहना है कि इस चक्रवात से राज्य में 1 करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं, वहीं 3 लाख से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है।

अराधना मौर्या

Similar News