यूपी के गन्ना किसानों का मूल्य बढ़ाएगी योगी सरकार

Update: 2021-09-03 13:28 GMT

यूपी सरकार ने गन्ना किसानों को लेकर बड़ी राहत दी है। गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि गन्ना मूल्य में बढ़ोत्तरी की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है और किसान संगठनों से बातचीत के बाद इसका औपचारिक एलान जल्द कर दिया जायेगा।

मंत्री राणा ने कहा कि योगी सरकार ने बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू कराया और इसके जरिये 35 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दिया गया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पराली जलाने वाले मामलों को वापस लिया जाएगा। सरकार हर हाल में किसानों के पराली मुकदमे को वापस लेगी और इस दिशा पर काम भी शुरू हो चुका है। गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने बताया कि योगी सरकार ने चार वर्ष में अब तक 1,42,311 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को करने का काम किया है।

Tags:    

Similar News

Electoral Bond controversy