नई दिल्ली 23 जनवरी: दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के मार्ग के संबंध में कुछ भी लिखित में नहीं दिया है |
"जब प्रदर्शनकारी किसान हमें प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के मार्ग के बारे में लिखित रूप में देंगे तब हम इसका विश्लेषण करेंगे और निर्णय लेंगे, ये कहना है दिल्ली पुलिस का |
किसान यूनियनों द्वारा पहले की गई घोषणा के बाद प्रतिक्रिया आई कि वे इसका आयोजन करेंगे
गणतंत्र दिवस पर 'किसान गणतंत्र परेड' और के मार्गों पर एक समझौता होने का आसार दिखाई दे रहा है |
प्रस्तावित परेड पर स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने दिल्ली पुलिस से बातचीत के बाद कहा, "किसान 26 जनवरी को किसान गणतंत्र परेड' निकालेंगे।
किसान यूनियनों और सरकार की बातचीत के बाद लगता है कि किसी समझौते पर पहुंचने की उम्मीद अभी नहीं की जानी चाहिए | दोनों ही अपनी अपनी बात पर अड़े हुए है |
सरकार ने इन कानूनों को लगभग 18 महीने तक रोक देने के प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने को कहा।
शुक्रवार को ग्यारहवें दौर की वार्ता हुई।