अनुराग ठाकुर ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया

Update: 2023-06-14 11:50 GMT

अनुराग ठाकुर ने अपने बयानमे कहा की क्या वो वर्षो से सो रहे थे , अभी जब २०२४ में भारत में चुनाव का समय आया तो उनकी निद्रा खुल गयी |


इसी तरह से द वायर ने भी अपने पोर्टल पर प्रमुखता से इस खबर को जगह दी है | 

जिस तरह से एकाएक लोग बयान देने लगे है उसमे कुछ तो गड़बड़ी जरूर है नहीं तो वर्षो बाद जब मालिक बदल गए तो सब याद आने लगा | ट्विटर पर राहुल गाँधी की जैक के साथ तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है | 

Similar News