अनुराग ठाकुर ने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के आरोपों को झूठ का पुलिंदा बताया
अनुराग ठाकुर ने अपने बयानमे कहा की क्या वो वर्षो से सो रहे थे , अभी जब २०२४ में भारत में चुनाव का समय आया तो उनकी निद्रा खुल गयी |
इसी तरह से द वायर ने भी अपने पोर्टल पर प्रमुखता से इस खबर को जगह दी है |
भारत सरकार ने ट्विटर को बंद करने की धमकी दी थी: कंपनी के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी #JackDorsey #Twitter #Censorship #ModiGovt #जैकडोर्सी #ट्विटर #सेंसरशिप #मोदीसरकारhttps://t.co/cPMQOicleT
— द वायर हिंदी (@thewirehindi) June 14, 2023
जिस तरह से एकाएक लोग बयान देने लगे है उसमे कुछ तो गड़बड़ी जरूर है नहीं तो वर्षो बाद जब मालिक बदल गए तो सब याद आने लगा | ट्विटर पर राहुल गाँधी की जैक के साथ तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है |