उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का पंजीकरण और संचालन आज फिर से शुरू हो गया है। खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण 1 से 5 सितंबर तक प्रदेश में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन अब उत्तराखंड में मौसम साफ होने के बाद आज से फिर श्रद्धालु इन चारों धामों के दर्शन कर सकेंगे।
उत्तराखंड के चारधामों में से एक बदरीनाथ धाम के कपाट 4 मई को विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए थे। इससे पूर्व 2 मई को ही केदारनाथ धाम के कपाट भी पूजा-अर्चना के साथ खोले गए जबकि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर यमुनोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। इस प्रकार चारधाम यात्रा अब विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई थी।
इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु अगले छह महीनों तक भगवान केदारनाथ, बदरीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करते हैं। बता दें कि उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी जिलों को छोड़कर बाकी दूसरे जिलों में आज मौसम साफ नजर आ रहा है। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है। पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया था।
बारिश थमने से अब निर्माण कार्यों और भूस्खलन से बंद पड़ी सड़कों को खोलने में तेजी आने की उम्मीद है। जिलेवार बात करें तो चमोली जिले में रातभर हुई बारिश का दौर अब थम चुका है। हालांकि जिले में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग, कमेड़ा, गौचर और पागलनाला में मार्ग अवरुद्ध है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले 50 से अधिक लिंक मार्ग भी बंद पड़े हैं।