उज्जैन- 10 वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर कायथा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित

Update: 2025-09-24 04:41 GMT



 मंगलवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर- कायथा में दशम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया। इस वर्ष का विषय “आयुर्वेद : जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए” रहा। कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह आयुर्वेद औषधालय कायथा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। साथ ही, शासकीय वराहमिहिर महाविद्यालय कायथा के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कर डॉ. विद्या आंजना द्वारा उन्हें आयुर्वेद की महत्ता, आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति, दिनचर्या, ऋतुचर्या तथा औषधियों के उपयोग की जानकारी प्रदान की गई।

इस अवसर पर भगवान धन्वंतरि का पूजन किया गया। “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत औषधालय परिसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुर्वेद औषधालय तथा शासकीय महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ सेवा निवृत्त शिक्षक मगनीराम पाटीदार अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. सरला बिलोनिया, डॉक्टर कमलेश मुजाल्दे, डॉ. श्वेता पांडे, डॉ. मनीषा शर्मा, डॉ. हर्षा हिंगे, डॉ. शरद वर्मा ,डॉक्टर विश्व प्रसाद अहिरवार एवं औषधालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ आशा लता काले, संजय जाधव, संदीप थेटे, राकेश मालवीय, शुभम ,रेशमा उपस्थित थे।

Similar News