तीन दिवसीय गुजरात दौरे के अंतिम दिन गृहमंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद नगर निगम (AMC)की 1500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। ये सभी परियोजनाएं आवास, ढांचागत विकास और जन सुविधाओं से संबंधित हैं।
इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही AMC के लगभग सौ नए नियुक्त सहायक फायरमैनों को नियुक्ति पत्र भी सौंपेंगे। साथ ही यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की जीवन पर आधारित पुस्तक 'चुनौतियां मुझे पसंद है' के गुजराती संस्करण के लॉन्च कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।