केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम की 1507 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धियों पर बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीबों को मुफ्त आवास प्रदान कर उन्हें सम्मानजनक जीवन दे रही है।
अमित शाह ने अहमदाबाद के थलतेज वार्ड में पीएम आवास योजना के तहत बने 861 नवनिर्मित EWS आवासों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा बनाए गए ये आधुनिक और सुविधा-संपन्न घर स्थानीय लोगों के सुरक्षित और बेहतर भविष्य की मजबूत नींव साबित होंगे।