प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के दरांग में साढ़े 18 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
इन परियोजनाओं में दरांग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं, जो क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा को मज़बूत करेंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। ये परियोजना शहरी गतिशीलता को बढ़ाएगी। इसके साथ ही पीएम मोदी ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेंगी पुल का भी शिलान्यास करेंगे।