प्रधानमंत्री मोदी बिहार में 'नमो भारत रैपिड रेल' और 'अमृत भारत 2.0' ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

रेल मंत्रालय देश के सबसे दूरदराज़ हिस्सों में रेल नेटवर्क को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में, भारतीय रेलवे जल्द ही बिहार के जयनगर से पटना के बीच 'नमो भारत रैपिड रेल' और बिहार के सहरसा जंक्शन से महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 'अमृत भारत 2.0' ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है।
आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए, रेलवे मंत्रालय के सूचना और प्रचार निदेशक दिलीप कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन ट्रेनों को बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। श्री कुमार ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान सुपौल-पिपरा, खगड़िया-अलौली और हसनपुर-बिथन तीन नई रेल लाइनों को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।
(SHABD )