प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया-2025 का करेंगे उद्घाटन

Update: 2025-09-02 04:56 GMT



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दिल्ली के यशोभूमि में सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय सम्मेलन देश में एक मजबूत और टिकाऊ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होगा। इसमें सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम की प्रगति, विनिर्माण, अनुसंधान और विकास तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नवाचार, निवेश के अवसर, राज्य-स्तरीय नीति कार्यान्वयन संबंधी विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री, कल सी. ई. ओ. गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगे।


इस सम्मेलन में 20 हजार से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे जिनमें 48 से अधिक देशों के 2500 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें छह देशों की गोलमेज चर्चाएँ, देशों के मंडप और नवाचारों के विकास के लिए समर्पित मंडप भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में डिज़ाइन लिंक्ड इंसेंटिव योजना के अंतर्गत पहलों, नवाचारों के विकास, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के लिए भविष्य की योजना पर चर्चा होगी। दुनिया भर में आयोजित सेमीकॉन सम्मेलनों का उद्देश्य सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तकनीकी प्रगति के साथ विभिन्न देशों की सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत करने की नीतियों को बढ़ाना है।



Similar News