भारतीय वायुसेना ने चंडीगढ़ में मिग-21 विमान को दी विदाई

Update: 2025-09-26 06:06 GMT




भारतीय वायुसेना ने छह दशक की सेवा के बाद आज चंडीगढ़ में मिग-21 विमान को विदाई दी। इस अवसर पर आयोजित समारोह, साठ वर्ष से भी अधिक समय तक देश की सेवा करने वाले इस विमान के एक युग के अंत का प्रतीक है। इस विमान को 1960 के दशक में वायु सेना में शामिल किया गया था।



मिग 21 विमानों की विदाई के अवसर पर रस्‍मी फ्लाईपास्‍ट किया गया और इसके साथ ही भारतीय वायु सेना की शक्ति का ऐतिहासिक अध्‍याय समाप्‍त हो गया। दिलबाग सिंह ने चंडीगढ़ में पहले मिग-21 स्‍क्‍वार्डन का नेतृत्‍व किया था। वे 1981 में वायु सेना प्रमुख बने थे।



Similar News