परिचालन संकट से गुजर रही इंडिगो अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। सरकार के कड़े निर्देश और उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती जैसे फैसले से एयरलाइन की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
इंडिगो की कल दिल्ली और मुंबई सहित तीन प्रमुख हवाईअड्डों पर लगभग 220 उड़ानें रद्द रही। नागर विमानन महानिदेशालय-DGCA डीजीसीए ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स को आज कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा है। DGCA ने CEO को परिचालन व्यवधानों से संबंधित डेटा और अपडेट के साथ एक पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
इस बीच इंडिगो ने अपना संशोधित शेड्यूल DGCA को कल सौंप दिया है। एयरलाइन को अपने शीतकालीन शेड्यूल के तहत करीब 2,200 उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी गई थी। इसमें 10 प्रतिशत की कटौती का मतलब रोजाना लगभग 220 उड़ानों की कमी होगी।
बीते दिनों हजारों उड़ानें रद्द करने वाली इंडिगो का टॉप मैनेजमेंट लगातार परिचालन सामान्य करने में जुटा है। इंडिगो के चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता ने कहा कि एयरलाइन का निदेशक मंडल हाल में हुए उड़ान व्यवधानों के हर पहलू की जांच करेगा। चेयरमैन ने कहा कि निदेशक मंडल ने प्रबंधन के साथ काम करने और व्यवधानों के मूल कारणों का पता लगाने में मदद करने के लिए बाहरी तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल करने का निर्णय लिया है।