देश में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42,766 नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 308 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कल यानी 4 सितंबर को 42,618 नए मामले सामने आए थे और 330 लोगों की मौत हो गई थी।
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,29,88,673 पहुंच गई है। अब तक कुल 4,40,533 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में 38,091 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं वहीं अब तक कुल 3,21,38,092 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। एक्टिव मामलों की संख्या 4,10,048 है।देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.43 फीसदी है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।