देश में बेकाबू कोरोना वायरस हर दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रह है। एक बार फिर कोरोना वायरस ने देश में अब तक के सभी रिकॉर्ड धस्वत कर दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,32,730 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,62,63,695 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,44,45,653 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,40,550 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
वैसे, देश में कुल केसों की तुलना में इस वक्त एक्टिव केस 14.93 फीसदी हैं, जबकि ठीक हो चुके लोगों का प्रतिशत 83.92 रह गया है। भारत में COVID-19 से अब तक कुल केसों की तुलना में 1.15 फीसदी लोगों की मौत हुई है। इस बीच, देश में कोरोनावायरस के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार भी तेज़ बनी हुई है, और दुनिया में सबसे तेज़ गति से 10 करोड़ वैक्सीन डोज़ लगाने का रिकॉर्ड कायम कर चुके भारत में शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को देशभर में कोरोनावायरस वैक्सीन की कुल 31,47,782 डोज़ लगाई गईं, जिन्हें मिलाकर देशभर में अब तक कुल 13,54,78,420 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी हैं।
अराधना मौर्या