प्रधानमंत्री मोदी आज 51 हजार से अधिक युवाओं को वितरित करेंगे नियुक्ति पत्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनो के लिये नवनियुक्त 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। श्री मोदी इस अवसर पर वीडियो कॉंफ्रेंस के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता के अनुरूप 15वां रोजगार मेला देश के 47 स्थानों पर आयोजित हो रहा है। इससे युवाओं को सशक्तिकरण और राष्ट्र के विकास में प्रभावी योगदान का सार्थक अवसर मिलेगा। नवनियुक्त युवा केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में काम करेंगे।