जस्टिस सूर्यकांत आज लेंगे 53वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ

Update: 2025-11-24 04:41 GMT




राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज राष्‍ट्रपति भवन में न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत को भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश पद की शपथ दिलाएंगी। न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत वर्तमान मुख्‍य न्‍यायाधीश भूषण आर. गवई का स्‍थान लेंगे।

न्‍यायमूर्ति सूर्यकांत देश के 53वें मुख्‍य न्‍यायाधीश होंगे। जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 15 महीने तक रहेगा। इससे पहले उन्होंने 2019 में सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति से पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट व हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में जज के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इस शपथ ग्रहण समारोह में सुप्रीम कोर्ट के अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश और अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

Similar News