भारत बायोटेक ने DCGI को कोवैक्सिन के फेज-3 का ट्रायल डेटा सौंपा

Update: 2021-06-22 06:34 GMT

हैदराबाद स्थित कंपनी भारत बायोटेक ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन 'कोवैक्सिन' की फेज-3 क्लीनिकल ट्रायल का डेटा सरकार को सौंप दी है. समाचार एजेंसी एएनआई ने भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया कि कोवैक्सिन के तीसरे चरण का डेटा वीकेंड में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को सौंप दिया गया. कोवैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में बनी पहली स्वदेशी वैक्सीन है, जिसे कंपनी ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर डेवलप किया है.

कोविड-19 के खिलाफ सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्‍सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक का टीका कोवैक्सीन एक अहम हिस्सा है. 'कोवैक्सिन' निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन को तैयार किया है. भारत बायोटेक के क्‍लीनिकल ट्रायल में देरी से भी कंपनी को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा है. कंपनी ने 12 जून को बताया था कि द लैंसेट में टीके के पहले और दूसरे चरण के ट्रायल को प्रकाशित किया गया है. 


अराधना मौर्या

Tags:    

Similar News