प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली के भारत मंडपम में उभरते विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नवाचार सम्मेलन ESTIC 2025 का उद्घाटन करेंगे।
पीएम ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, आइए, विज्ञान और नवाचार पर बात करें! सुबह लगभग 9:30 बजे, भारत मंडपम में उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ESTIC) 2025 का उद्घाटन करूंगा।
यह मंच विज्ञान, शिक्षा, अनुसंधान क्षेत्रों के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाएगा। यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि अनुसंधान विकास और नवाचार (RDI) योजना निधि का भी शुभारंभ किया जाएगा, जिससे भारत भर के कई शोधकर्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा।