बिहार चुनाव: पीएम मोदी आज करेंगे NDA की महिला कार्यकर्ताओं से बात

Update: 2025-11-04 04:35 GMT




बिहार में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एनडीए अपनी पूरी जान झोकने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां आज एनडीए की महिला कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह जहां औराई, मधुबन और नरकटियागंज समेत नौ विधानसभा सीटों के लिए विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे, तो वही राजनाथ सिंह राघोपुर और फतुहा समेत चार विधानसभा क्षेत्रों में संबोधित करेंगे, वहीं जेपी नड्डा बड़हारा में जनसभा के साथ ही गया शहर में रोड शो करेंगे।

बता दें पहले चरण के लिए फर्स्ट फेज की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा। 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान राज्य की 18 जिलों की 121 सीटों पर होगा। वहीं दूसरे चरण के लिए आगामी 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

Similar News