2 देशो की सफल यात्रा के बाद पीएम मोदी स्वदेश रवाना

Update: 2025-09-01 10:02 GMT



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान और चीन की सफल यात्रा के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए है। चीन की यात्रा समापन को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि चीन की एक सफल यात्रा का समापन, जहाँ मैंने एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विभिन्न विश्व नेताओं से बातचीत की। साथ ही, प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर भारत के रुख पर भी ज़ोर दिया। इस शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग, चीनी सरकार और जनता का आभार।

पीएम मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आपसी और वैश्विक हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर अपने विचारों को साझा किया।

वही जापान दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर दोनों देशों के बीच कई मुख्य समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

Similar News